खटीमा:सर्दियों के मौसम में प्रवासी पंक्षियों का जलाशयों में आना शुरू हो गया है. ऐसे में वन विभाग ने विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिये वन विभाग की स्पेशल टीम का गठन किया है. विदेशी साइबेरियन पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए वन विभाग की टीम ने एसएसबी के साथ मिलकर जलाशयों के किनारे सुबह शाम गश्त शुरू कर दी है. नववर्ष पर प्रवासी पक्षियों के शिकार को रोकने के लिए वन विभाग ने विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है.
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा और नानकमत्ता क्षेत्र में स्थित शारदा डैम, धौरा डैम, नानक सागर डौम और उससे सटे हुए आसपास के जलाशयों में आजकल विदेशी साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. विदेशी पक्षियों के आने से शिकारी भी सक्रिय हो चुके हैं. वहीं, वन विभाग ने भी विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए सतर्कता बरतते हुए टीमें गठित की हैं.