उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: दीपावली को देखते हुए वन विभाग ने स्पेशल गश्ती दल का किया गठन

प्रदेश के उधमसिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा उत्तर प्रदेश और नेपाल से लगे वन क्षेत्रों में आगामी त्योहारों को देखते हुए स्पेशल गश्त दल का गठन किया है. जिससे आगामी दीपावली पर्व पर वन्य जीव तस्करों व लकड़ी तस्करों पर अंकुश लगा लगाया जा सके.

etv bharat
स्पेशल गश्त टीम का किया गठन

By

Published : Nov 11, 2020, 7:33 PM IST

खटीमा:सीमांत क्षेत्र खटीमा के उत्तर प्रदेश और नेपाल से लगे वन क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए स्पेशल गश्त दलों का गठन किया जा रहा है. बीते दिनों नेपाल बॉर्डर पर नेपाली लकड़ी तस्करों द्वारा वन कर्मी पर जानलेवा हमला किया गया था. जिसको देखते हुए वन विभाग ने दीपावली के पर्व पर वन्य जीव तस्करों व लकड़ी तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष योजना बनायी है.


उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में सीमा जहां एक और यूपी से लगती है, वहीं दूसरी तरफ नेपाल से भी सटी हुई है. दीपावली के पर्व पर नेपाल और यूपी से लगे होने के कारण वन विभाग द्वारा दीपावली स्पेशल गश्त जंगलों में शुरू कर दी गई है. क्योंकि दीपावली के समय पर वन्यजीव तस्कर व लकड़ी तस्कर इन सीमांत क्षेत्रों में सक्रिय हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें :दीपावली से पहले चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध

वहीं, सुरई वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए यूपी और नेपाल से लगे वन क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा विशेष गश्ती दलों का गठन कर दीपावली स्पेशल गश्त शुरू की गई है. विगत कुछ दिनों पहले ही नेपाल सीमा पर कुछ लकड़ी तस्करों द्वारा वन कर्मी को गोली मारी गई थी, साथ ही इन दिनों वन्यजीव तस्कर व लकड़ी तस्कर सक्रिय हो जाते हैं. इसलिए वन विभाग किसी बड़ी वारदात को घटित होने से पहले ही रोकने के लिए दीपावली स्पेशल गश्त कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details