खटीमा:उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख विनोद सिंघल (Vinod Singhal) कुमाऊं के दौरे पर रहे. अपने कुमाऊं के दौरे के दौरान जहां उन्होंने मंगलवार को हल्द्वानी लालकुआं के जंगलों का निरीक्षण किया तो वहीं, बुधवार को तराई पूर्वी वन प्रभाग के दौरे के दौरान खटीमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुरई सफारी का निरीक्षण किया, साथ ही क्रोकोडाइल टेल का निरीक्षण किया.
विनोद सिंघल ने बताया कि उत्तराखंड में इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं, जिसके चलते खटीमा में सुरई सफारी के साथ ही क्रोकोडाइल टेल को एक साथ विकसित किया जाएगा. विगत कुछ सालों में वन विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं के फलस्वरूप वर्तमान समय में गुलदार, बाघ व हाथी सहित जंगली जानवरों की उत्तराखंड में संख्या काफी बढ़ गई है, जिसके चलते मानव वन्यजीव संघर्ष (human wildlife conflict) की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं.