उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमाः वन विभाग ने अवैध शीशम की लकड़ी पकड़ी, आरोपी फरार

खटीमा वन विभाग ने चेकिंग के दौरान यूपी जा रही एक कार से बेशकीमती अवैध शीशम की लकड़ी बरामद की.

wood
शीशम

By

Published : Dec 27, 2019, 1:27 PM IST

खटीमाः क्षेत्र में वन विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. खटीमा वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर देर रात को चकरपुर से आ रही एक कार से शीशम की बेशकीमती लकड़ी बरामद की. हालांकि कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के जंगलों से लकड़ी की तस्करी वन विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद रुकने का नाम नहीं ले रही है. खटीमा वन रेंज के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध रूप से लकड़ी मारुति 800 से यूपी ले जाई जा रही है.

अवैध शीशम की लकड़ी बरामद.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बढ़ी बेरोजगारों की 'फौज', फारेस्ट गार्ड के 1218 पद के लिए पहुंचे डेढ़ लाख आवेदन

वन विभाग की टीम ने चकरपुर से आ रही एक लाल रंग की मारुति 800 को रोका. वन विभाग की टीम को देखकर कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. वन विभाग की टीम ने जब कार की तलाशी ली तो अंदर शीशम की लकड़ी बरामद हुई. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details