उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग ने मुख्य शिकारी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - Hunter

खटीमा की सुरई वन रेंज में तीन दिन पूर्व हुए चीतल के शिकार के मामले में वन विभाग की टीम ने मुख्य शिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.

Khatima
वन विभाग ने चीतल का शिकार करने वाले मुख्य शिकारी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2020, 9:19 PM IST

खटीमा: बरसात का सीजन शुरू होते ही नेपाल सीमा से लगे वन क्षेत्रों में शिकारी सक्रिय हो गए हैं. वहीं, तीन दिन पूर्व खटीमा की सुरई वन रेंज में शिकारियों द्वारा एक चीतल का शिकार किया गया था, इस दौरान वन विभाग की टीम से शिकारियों का जंगल में आमना-सामना होने पर शिकारी अपनी बाइक और चीतल का मांस छोड़कर भाग गए थे. वहीं, आज (शुक्रवार) वन विभाग की टीम ने मुख्य शिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वन विभाग ने चीतल का शिकार करने वाले मुख्य शिकारी को किया गिरफ्तार

बता दें कि खटीमा की सुरई वन रेंज में 3 दिन पूर्व हुए चीतल के शिकार के मामले में वन विभाग की टीम ने मुख्य शिकारी को आज गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए शिकारी का नाम वीर बहादुर है. वन विभाग कि टीम ने शिकार स्थल पर मौके से बरामद की गई बाइक के आधार पर शिकारी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, साथ ही शिकारी के अन्य तीन फरार साथियों की भी वन विभाग द्वारा लगातार तलाश की जा रही है.

पढ़े-ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा

सुरई वन रेंज के डिप्टी रेंजर सतीश रेखाडी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वन विभाग ने वन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है, साथ ही उसके साथ के अन्य 3 साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details