खटीमा:इन दिनों लगातार हो रहे मानव एवं वन्यजीवों के बीच संघर्ष के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है. वन विभाग ने जंगल से सटे इलाकों में बूढ़े-बच्चों और औरतों को अकेले न जाने के आदेश जारी किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगर जंगल में जाना अति आवश्यकता हो तो ग्रुप में ही जाएं. साथ ही उन्होंने जंगल में ज्यादा अंदर तक न जाने की भी सलाह दी है.
खटीमा: मानव एवं वन्यजीवों के बीच संघर्ष के बाद वन विभाग अलर्ट, जारी किए आदेश
खटीमा में कुछ समय से गुलदार और तेंदुए के जंगल के किनारे बसे आबादी क्षेत्रों में मानवों पर हमले के मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर अब वन विभाग अलर्ट हो गया है. वन विभाग ने जंगल से सटे इलाकों में बूढ़े-बच्चों और औरतों को अकेले न जाने के आदेश जारी किए हैं.
पढ़ें:पुनर्नियुक्ति हुई अब 'टेढ़ी खीर', कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने बढ़ाई शर्तें
हल्द्वानी डिवीजन की शारदा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि, यह समय वन्यजीवों के प्रजनन काल का समय है. प्रजनन काल के चलते वन्यजीव इन दिनों काफी हिंसक हो जाते हैं. जंगल से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में मानव एवं वन्यजीव संघर्ष होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसको रोकने के लिए वन विभाग द्वारा जंगलों से सटे आबादी क्षेत्रों में मुनादी करा दी गई है कि बच्चे-बूढ़े और महिलाएं अकेले जंगल की ओर न जाएं. ताकि मानव और वन्यजीव संघर्ष की संभावना को कम किया जा सके.