उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग ने ग्रामीण को किया अलर्ट, मगरमच्छों से रहे सावधान - Forest Department rescues crocodiles in Khatima

खटीमा में वन विभाग ने मुनादी कर लोगों को मगरमच्छ से सतर्क रहने की सलाह दी है. वन विभाग ने कहा कि भूल से भी पानी में बहकर आए मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश न करें.

वन विभाग ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया
वन विभाग ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया

By

Published : Jul 4, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 6:27 PM IST

खटीमा: बरसात का सीजन शुरू होते ही आबादी क्षेत्रों में मगरमच्छों के मिलने की घटनाएं बढ़ जाती है. जिसको लेकर वन विभाग सतर्क हो गया है. वन विभाग ने मगरमच्छ और मानव संघर्ष को रोकने के लिए नदी और नालों के किनारे बसे आबादी क्षेत्रों में सावधानी बरतने के लिए मुनादी कराई है. साथ ही छोटे बच्चों और महिलाओं को बरसात के सीजन में नदी और नालों के किनारे नहीं जाने की सलाह दी है.

वन विभाग ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया

खटीमा क्षेत्र में मॉनसून सीजन शुरू होते ही मगरमच्छ मिलने की घटनाएं आम होती हैं. इससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां से नदी और नाले गुजरते हैं. उन इलाकों में मगरमच्छ मिलने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं. ऐसे में मानव और मगरमच्छों के आपसी संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा मुनादी कराई जा रही है. जिससे लोग सतर्क रहकर अपनी जान बचा सकें. वहीं, विगत हफ्ते के अंदर दो से तीन जगह पर सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया है.

पढ़ें-सुखरौ नदी में बनी झील, कोटद्वार के लोगों के लिए बढ़ा खतरा

विभाग ने मुनादी कर कहा कि बरसात के दिनों में नदी और नालों में पानी अधिक होने के कारण मगरमच्छ पानी में बहकर नदी के किनारे आ जाते हैं. ऐसे में जब महिला और छोटे बच्चे नदी किनारे शौच करने जाते हैं, तो पहले से घात लगाए मगरमच्छ उनपर हमला कर देते हैं. नदी और नालों के किनारे जाने से बचे. वन विभाग ने मुनादी में यह भी कहा कि पानी में बहकर आए मगरमच्छ को पकड़ने की भूल ना करें, बल्कि तत्काल वन विभाग को सूचित करें.

Last Updated : Jul 4, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details