खटीमा: बरसात का सीजन शुरू होते ही आबादी क्षेत्रों में मगरमच्छों के मिलने की घटनाएं बढ़ जाती है. जिसको लेकर वन विभाग सतर्क हो गया है. वन विभाग ने मगरमच्छ और मानव संघर्ष को रोकने के लिए नदी और नालों के किनारे बसे आबादी क्षेत्रों में सावधानी बरतने के लिए मुनादी कराई है. साथ ही छोटे बच्चों और महिलाओं को बरसात के सीजन में नदी और नालों के किनारे नहीं जाने की सलाह दी है.
खटीमा क्षेत्र में मॉनसून सीजन शुरू होते ही मगरमच्छ मिलने की घटनाएं आम होती हैं. इससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां से नदी और नाले गुजरते हैं. उन इलाकों में मगरमच्छ मिलने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं. ऐसे में मानव और मगरमच्छों के आपसी संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा मुनादी कराई जा रही है. जिससे लोग सतर्क रहकर अपनी जान बचा सकें. वहीं, विगत हफ्ते के अंदर दो से तीन जगह पर सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया है.