खटीमा:उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में सांपों का निकलना जारी है. आबादी वाले इलाके में लगातार सांपों के निकलने से आम जनता में भय का माहौल है. वन विभाग ने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी में सांप दिन में धूप लेने के लिए निकलते हैं. जिस कारण यहां अक्सर लोगों को दिखाई दे जाते हैं. वन विभाग द्वारा आम जनता को एडवाइजरी जारी की गई है कि सांप निकलने पर वह स्वयं पकड़ने या मारने का प्रयास न करें, यह खतरनाक हो सकता है.