खटीमा:किलपुरा वन रेंज में वन निगम कर्मियों ने छापेमारी की कार्रवाई कर अवैध रूप से काटी गई बेशकीमती सागौन की लकड़ी के ग्यारह लट्ठे पकड़े. जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. फिलहाल वन निगम आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है.
वन विभाग द्वारा खटीमा के जंगलों में सागौन और अन्य बेशकीमती पेड़ों पर आरी चलाई जा रही है. मुखबिर की सूचना पर वन निगम टनकपुर के डीएलएम महेश आर्य द्वारा टीम के साथ बीते देर रात खटीमा स्थित किलपुरा वन रेंज ऑफिस में छापेमारी की गई. जहां उन्होंने वन निगम से चोरी हुई ग्यारह सागौन के लट्ठे बरामद किए. वन निगम की टीम ने सागौन के लट्ठों की नपत की. इस दौरान किलपुरा वन निगम के वनकर्मी मौके से गायब रहे.