रुद्रपुर:प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में 70वीं विधानसभा के विधायक पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की कमान सौंपी गई है. प्रदेश में पहली बार अंतिम विधानसभा के विधायक को सूबे का निजाम बनाया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी की सबसे अलग बात यह है कि पहली बार किसी सीमांत इलाके के विधायक को मुख्यमंत्री बनाया गया है.
प्रदेश में सवैधानिक संकट के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा. उनके द्वारा कल राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा गया. जिसके बाद आज पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया गया है.