खटीमाः इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इस दौरान फेनी, खजला, सेवई और डबल रोटी की खूब डिमांड रहती है. ऐसे में कई दुकानदार मिलावट कर मुनाफाखोरी करते हैं. इसे देखते हुए खाद्य विभाग सतर्क हो गया है. खाद्य विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर दुकानों से मिठाइयों के सैंपल लिए. बासी मिठाई को नष्ट किया. दुकानदारों को बासी और एक्सपायरी डेट की मिठाई न बेचने की सख्त हिदायत दी.
सीमांत क्षेत्र खटीमा में जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने मुस्लिम इलाकों में लगी फेनी, खजला, सेवई और डबल रोटी की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान फूड इंस्पेक्टर ने खाद्य पदार्थों की क्वालिटी भी चेक की. दुकानदारों को दुकान में साफ सफाई रखने की हिदायत दी. दुकानदारों से ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए.