उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गेहूं खरीद में गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ होगी FIR- बंशीधर भगत - बंशीधर भगत ने ली बैठक

रुद्रपुर जिला मुख्यालय में खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने गेहूं खरीद को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तोल में गड़बड़ी करने पर दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. धान का भुगतान अप्रैल महीने तक कर दिया जाएगा.

Bansidhar Bhagat
बंशीधर भगत

By

Published : Mar 25, 2021, 8:30 AM IST

रुद्रपुरःएक अप्रैल से शुरू होने जा रही गेहूं खरीद को लेकर खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने उधमसिंह नगर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने गेहूं खरीद के दौरान तोल में गड़बड़ी करने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वह खुद किसान के बेटे हैं और किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे. धान के भुगतान पर कहा कि सभी को अप्रैल महीने तक भुगतान कर दिया जाएगा.

गेहूं खरीद पर खाद्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

गुरुवार को खाद्य एवं शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. उन्होंने गेहूं खरीद को लेकर जिला प्रशासन व खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. धान खरीद के बकाये को लेकर अधिकारियों को किसानों के धान का भुगतान करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने गेहूं खरीद को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. मंत्री बंशीधर ने बताया कि जिले में पहले साल से 19 सेंटर ज्यादा बनाए गए हैं. उधमसिंह नगर में 158 सेंटर बनाए गए हैं. वहीं उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि गेहूं की तुलाई में अगर गड़बड़ हुई तो दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रजत, दो पदों पर 31 मार्च को वोटिंग

बंशीधर भगत ने गेहूं खरीद के दौरान किसानों को किसी तरह की समस्या ना हो, इसके लिए गोदामों को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा अधिकारियों को टीडीसी के गोदाम का सर्वे करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि ऑफलाइन धान की खरीद का भुगतान अप्रैल महीने तक हो जाएगा. इसके लिए कैबिनेट में भी प्रस्ताव लाना पड़े तो लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details