रुद्रपुरःएक अप्रैल से शुरू होने जा रही गेहूं खरीद को लेकर खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने उधमसिंह नगर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने गेहूं खरीद के दौरान तोल में गड़बड़ी करने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वह खुद किसान के बेटे हैं और किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे. धान के भुगतान पर कहा कि सभी को अप्रैल महीने तक भुगतान कर दिया जाएगा.
गुरुवार को खाद्य एवं शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. उन्होंने गेहूं खरीद को लेकर जिला प्रशासन व खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. धान खरीद के बकाये को लेकर अधिकारियों को किसानों के धान का भुगतान करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने गेहूं खरीद को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. मंत्री बंशीधर ने बताया कि जिले में पहले साल से 19 सेंटर ज्यादा बनाए गए हैं. उधमसिंह नगर में 158 सेंटर बनाए गए हैं. वहीं उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि गेहूं की तुलाई में अगर गड़बड़ हुई तो दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.