उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली मद्देनजर प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, खाद्य विभाग अलर्ट पर - मिलावट खोरों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी

मिलावट खोरों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी संभाले खाद्य विभाग एक बार फिर नगर के बाजार मे दिखाई दिया है . लेकिन खाद्य विभाग की यह टीम चेकिंग अभियान के नाम पर महज औपचारिक्ता करती नजर आया.

प्रशासन ने चलाया चैकिंग अभियान

By

Published : Oct 18, 2019, 2:18 PM IST

जसपुरःआगामी दीपावली के त्योहार को देखते हुए सिंथेटिक दूध और नकली मावा तथा क्रीम पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. मिलावट खोरों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी संभाले खाद्य विभाग एक बार फिर बाजार में दिखाई दिया. वहीं, मिठाई की दुकानों पर चेकिंग कर दुकानदारों को साफ-सफाई रखने की हिदायत दी गई.


दीपावली के त्योहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने नगर के बाजार मे संघन चेकिंग अभियान चलाकर दुकानदारों की खाद्य पदार्थ को चेक किया. टीम ने इस दौरान मिठाई एवं कन्फेसनरी आदि की दुकानों मे चेकिंग कर साफ सफाई रखने की चेतावनी भी दी. वहीं, खाद्य निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान.

पढ़े-विकासनगर: साहिया के किसानों पर पड़ी बारिश की मार, अदरक और अरबी के उत्पादन में आई कमी

वहीं, खाद्य विभाग की यह टीम चेकिंग अभियान के नाम पर महज औपचारिक्ता करती नजर आई. लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि आज तक भरे गए खाद्य पदार्थों के नमूने फेल न होने पर विभाग की कार्यप्रणाली भी कटघरे में है. सवाल ये भी है कि प्रशासन केवल छापेमारी तक ही सीमित रहेगा या मिलावटखोरों पर कार्रवाई भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details