उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिलावट खोरों के खिलाफ खाद्य विभाग की टीम ने चलाया छापेमारी अभियान, भरे सैंपल

खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्य के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने खटीमा में मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट्स, कन्फेक्शनरी और अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने मिठाइयों की क्वालिटी और एक्सपायरी डेट की जांच की.

खाद्य सुरक्षा

By

Published : Oct 25, 2019, 11:38 PM IST

खटीमाःत्योहारी सीजन आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. जिसे देखते हुए खाद्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में खाद्य विभाग की टीम ने नगर में मिठाइयों और खाद्य सामग्री की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा मिठाइयों समेत खाद्य सामग्री के सैंपल भरे.

मिलावट खोरों के खिलाफ खाद्य विभाग की टीम ने चलाया छापेमारी अभियान.

दीपावली का पर्व शुरू हो चुका है. साथ ही मिठाइयों में मिलावट के मामले भी सामने आने लगे हैं. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्य के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने खटीमा में मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट्स, कन्फेक्शनरी और अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने मिठाइयों की क्वालिटी और एक्सपायरी डेट की जांच की. साथ ही होटल स्वामियों को मिलावटी खाद्य सामग्री न बेचने की सख्त हिदायत दी.

ये भी पढ़ेंःदीपावली से टूट सकती है बाजार की सुस्ती, करोड़ों का बाजार ग्राहकों के लिए तैयार

वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्य ने बताया कि दीपावली के त्योहार शुरू हो चुका है. ऐसे में खटीमा और आसपास के क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. टीम ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों से खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. साथ ही एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री नष्ट की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details