खटीमाःत्योहारी सीजन आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. जिसे देखते हुए खाद्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में खाद्य विभाग की टीम ने नगर में मिठाइयों और खाद्य सामग्री की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा मिठाइयों समेत खाद्य सामग्री के सैंपल भरे.
दीपावली का पर्व शुरू हो चुका है. साथ ही मिठाइयों में मिलावट के मामले भी सामने आने लगे हैं. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्य के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने खटीमा में मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट्स, कन्फेक्शनरी और अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने मिठाइयों की क्वालिटी और एक्सपायरी डेट की जांच की. साथ ही होटल स्वामियों को मिलावटी खाद्य सामग्री न बेचने की सख्त हिदायत दी.