उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिठाइयों में मिलावट का जहर रोकने के लिए खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी, लिए जा रहे सैंपल

दीपावली पर मिलावट खोर भी पहले से ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करना शुरू कर देते हैं. हालांकि मिलावट खोरों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग की टीम भी काफी मुस्तैद नजर आ रही है. इसीलिए शहर भर में खाद्य विभाग की टीम छापेमारी कर मिठाइयों को सैंपल ले रही है.

Kashipur
Kashipur

By

Published : Oct 22, 2022, 12:55 PM IST

काशीपुर: त्यौहारों के सीजन में मिठाइयों समेत अन्य खाद्य पदार्थों की मांग काफी बढ़ जाती है. ऐसे में कमी को पूरा करने और कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए कुछ लोग मिलावटी माल बेचना शुरू कर देते हैं. इससे वो न सिर्फ ग्राहकों के साथ धोखा करते हैं, बल्कि लोगों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ करते हैं. इसलिए मिलावटी मिठाइयों समेत अन्य खाद्य पदार्थों को पकड़ने के लिए खाद्य विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चला रखा है. काशीपुर में खाद्य विभाग ने कई दुकानों पर छापेमारी की और मिठाइयों के सैंपल लिए.

खाद्य विभाग के अधिकारी ललित मोहन पांडे के नेतृत्व में शुक्रवार को उनकी टीम कई दुकानों में पहुंची और वहां से मिठाइयों के सैंपल लिए. मिठाइयों के लिए गए सैंपल को रुद्रपुर लैंब में भेजा जाएगा. लैंब में यदि सैंपल में किसी तरह की मिलावट पाई जाती है तो उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-दिवाली पर रुद्रपुर में कड़ी सुरक्षा, 200 CCTV कैमरों से रखी जा रही है चप्पे चप्पे पर नजर

खाद्य विभाग के अधिकारी ललित मोहन पांडे ने बताया कि काशीपुर में कई दुकानों से सैंपल लिए गए हैं. कुमाऊं मंडल आयुक्त के निर्देश पर जिले भर में ये कार्रवाई की जा रही है. विभाग की कोशिश है कि मिलावटी सामान किसी भी तरह से लोगों तक न पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details