काशीपुर: सड़क पर होली की मस्ती में नाचते गाते शहरवासियों ने कई वर्ष पहले जिस नई परंपरा को जन्म दिया था. उसी को निभाते हुए लोग आज भी फूलों की होली खेलते हुए दिख रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी काशीपुर में राधा कृष्ण कमेटी की तरफ से होली के अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर से आठवीं फूलों की शोभायात्रा निकाली गयी. जिसकी शुरुआत गंगे बाबा मन्दिर से हुई. जिसके बाद शोभायात्रा किला बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, नगर निगम रोड, कोतवाली रोड, महाराणा प्रताप चौराहा, जेल रोड और माता मंदिर रोड से होकर नगर के विभिन्न मार्गों तक पहुंची, जिसके बाद शोभायात्रा वापस शाम को गंगे बाबा मन्दिर पर आकर समाप्त हुई.
पढ़े: हर साल की तरह इस बार भी कुमाउंनी होली का जायका बढ़ाएंगे पहाड़ी आलू के गुटके