उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: अवैध रूप से संचालित पांच आरा मशीनें सीज - Uttarakhand Breaking News Live

वन विभाग की टीम ने काशीपुर में अवैध रूप से संचालित पांच आरा मशीनों को सीज किया है.

Kashipur News
अवैध रूप से संचालित पांच आरा मशीनें सीज

By

Published : Jan 23, 2021, 6:44 PM IST

काशीपुर: अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों पर वन विभाग सख्त हो गया है. वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर एवं वन विभाग के एसडीओ जसपुर के संयुक्त टीम ने काशीपुर में अवैध रूप से चल रही पांच आरा मशीनों को सीज किया है. वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से आरा मशीन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

अवैध रूप से संचालित पांच आरा मशीनें सीज.

ये भी पढ़ें:शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी से बनेगा सैन्य धाम, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने रखी नींव

काशीपुर वन विभाग के रामनगर स्थित डीएफओ कार्यालय को लगातार काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से आरा मशीन संचालित किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी. जिसके बाद प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर द्वारा वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर को अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वन विभाग के इस छापेमारी में 2 दर्जन से अधिक कर्मचारी और अधिकारी सम्मिलित रहे. इस दौरान टीम ने काशीपुर में पांच स्थानों से संचालित आरा मशीनों को सीज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details