रुद्रपुरः जिले में बेहतर कार्य करने को लेकर तैनात पांच पुलिसकर्मियों को 26 जनवरी के दिन देहरादून में सम्मानित किया जाएगा. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य इन पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से नवाजेंगे. वहीं, उधम सिंह नगर पुलिस में उत्साह की लहर दौड़ गई है.
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल की ओर से सूबे में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर जिले में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढे़ंः'मरोज पर्व' संजोये हुए है सांस्कृतिक विरासत, जौनसार में जश्न का माहौल
उधम सिंह नगर जिले में तैनात पांच पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित करने की सूची मिलने के बाद फोर्स में खुशी की लहर है. सभी को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य सम्मानित करेंगी.
ये पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित-
- महेंद्र पाल सिंह (प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ कुमाऊं परिक्षेत्र) सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न.
- देवेंद्र सिह नेगी उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस, पुलिस लाईन रुद्रपुर को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न.
- रमेश चंद्र तिवारी उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर) को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न.
- रमेश चंद्र देवरानी (वाचक क्षेत्राधिकारी काशीपुर) को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न.
- विद्या दत्त जोशी (थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप) को विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न से नवाजा जाएगा.