उधम सिंह नगरः जनपद पुलिस अब साइबर अपराध में दर्ज मुकदमों में आरोपियों की धरपकड़ के लिए बाहरी राज्यों को रवाना होंगी. बाहरी राज्यों को रवाना होने से पहले आईजी कुमाऊं से टीम को रवाना करने के लिए परमिशन मांगी गई है.
बता दें कि जनपद में दर्ज साइबर अपराधों को लेकर जल्द ही जनपद की टीम बाहरी राज्यों की ओर रुख करेंगी. दरअसल, उधम सिंह नगर जनपद में 161 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें प्रथम दृष्टया 214 आरोपी सामने आए हैं. अब जनपद पुलिस सभी आरोपियों की धरपकड़ के लिए जल्द ही बाहरी राज्यों की ओर रुख करने जा रही है. जनपद की पांच टीमें जिसमें एक दरोगा और एक कांस्टेबल यूपी, राजस्थान, गुजरात, बिहार, झारखंड, असम, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पं. बंगाल और उड़ीसा को रवाना होने हैं.