उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी से आ रही पिकअप में रखे थे 5 लाख रुपये, पुलिस ने पकड़ा - चेकिंग अभियान काशीपुर

पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है. जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज काशीपुर में एक वाहन से पांच लाख रुपये की बरामदगी की गई है.

वाहन से पांच लाख बरामद.

By

Published : Sep 18, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 5:15 PM IST

काशीपुर:पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. जिसके तहत पुलिस ने एक पिकअप से पांच लाख रुपये बरामद किये हैं. जिसके बाद पुलिस और आयकर विभाग मामले में जांच में जुट गए हैं.

यूपी से आ रही पिकअप में रखे थे 5 लाख रुपये

पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी दौरान आज बुधवार सीपीयू टीम ने एक पिकअप से 5 लाख रुपये की नकदी पकड़ी है. पुलिस को यह कामयाबी तब हाथ लगी, जब रामनगर रोड पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. बताया जा रहा है कि गाड़ी उत्तर प्रदेश जिले के मुरादाबाद से रामनगर आ रही थी.

पढे़ं-उत्तराखंड में बादल फटने की 90 फीसदी खबरें झूठी, वैज्ञानिकों ने कई सवालों से उठाया पर्दा

इसके बाद सीपीयू टीम चालक जलील अहमद को कोतवाली ले आई. सीपीयू के एसआई नरेश पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है. जिसके बाद अब आयकर विभाग की टीम मामले की जांच करेगी. वहीं वाहन को सीज कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 18, 2019, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details