काशीपुर:पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. जिसके तहत पुलिस ने एक पिकअप से पांच लाख रुपये बरामद किये हैं. जिसके बाद पुलिस और आयकर विभाग मामले में जांच में जुट गए हैं.
पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी दौरान आज बुधवार सीपीयू टीम ने एक पिकअप से 5 लाख रुपये की नकदी पकड़ी है. पुलिस को यह कामयाबी तब हाथ लगी, जब रामनगर रोड पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. बताया जा रहा है कि गाड़ी उत्तर प्रदेश जिले के मुरादाबाद से रामनगर आ रही थी.