उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तमंचे के बल पर कर्मचारी से 5 लाख से अधिक की लूट, जांच में जुटी पुलिस

रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास एक कर्मचारी से तमंचे के बल पर लूट हुई है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम भी गठित कर दी गई है.

Robbery on the strength of the employee from Rudrapur
तमंचे के बल पर एक कर्मचारी से 5 लाख से अधिक की लूट

By

Published : Dec 23, 2020, 3:30 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक युवक से तमंचे के बल पर पांच लाख से अधिक की लूट का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम भी गठित कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से कैश कलेक्शन कर लौट रहे एक कर्मचारी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया. जिसके बाद उन्होंने तमंचे के बल पर उससे पर पांच लाख से अधिक की लूट की.

ये भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू

कर्मचारी सचिन ने बताया कि वह श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एमेजॉन और रेलवे से कैश कलेक्शन कर लौट रहा था, तभी रेलवे स्टेशन रुद्रपुर के पास तीन बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया. जिसमें पांच लाख 35 हजार रुपये रखे थे. सचिन रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में काम करता है.

ये भी पढ़ें:जीवनदायिनी बदलते-बदलते दम तोड़ रहा 'जीवन', लोगों को सरकार के वादों से नहीं एतबार

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस सीओ सिटी और एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित से जानकारी लेते हुए घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :हरिद्वार में दुष्कर्म का एक और मामला आया सामने, रेप के बाद प्रेगनेंट हुई 15 साल की छात्रा

एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास लूट की घटना का मामला सामने आया है. जिसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details