उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक गुट ने झोंक फायर, बुजुर्ग दंपति समेत 5 घायल - 5 injured in Rudrapur

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में रंजिश के चलते दो गुटों में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर झोंक दी, जिसमें एक महिला समेत पांच लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jul 30, 2022, 8:07 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 9:37 AM IST

रुद्रपुर:कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में आपसी रंजिश में दो गुट भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर झोंक दी. जिसमें एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें, तीन दोस्तों के साथ जन्मदिन का केक लेने गए रम्पुरा निवासी रिंकू के साथ पुरानी रंजिश को लेकर सोनू और अजय ने गाली गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी. विरोध करने पर उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जैसे ही बीच बचाव करने के लिए उसके दोस्त आगे बड़े तो आरोपियों ने तमंचों से कई राउंड फायर झोंक दी, जिससे रिंकू श्रीवास्तव, संजीव कुमार और अनिल कोली को गोली लग गई, जबकि छर्रा लगने से दुकानदार शंकर लाल और पास में ही बैठी कुंती देवी भी घायल हो गए.

रुद्रपुर में दो गुटों में खूनी संघर्ष.

शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, रम्पुरा चौकी प्रभारी अम्बी राम आर्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही लोगों की मदद से पांचों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहा पर घायलों का इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें- ऋषिकेश: मां का अंतिम संस्कार करने घाट पर पहुंचे पुजारी के साथ पार्षद पति ने की मारपीट

सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया की दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है की आरोपियों द्वारा गोली भी चलाई गई है. पांच लोग घायल हुए है, मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 30, 2022, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details