काशीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन खाता धारकों को 500 रुपये की धनराशि दिए जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद काशीपुर के मोहल्ला पंजाबी सराय स्थित इंडियन ऑनलाइन सर्विस (IOS) ने जनधन खाता धारकों के खाते में ये धनराशि पहुंचाना शुरू कर दिया है.
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से सभी बैंकों के जनधन खाता धारकों के खाते में सहायता राशि डालने को कहा गया था. ऐसे में आज बैंकों ने ये राशि डाल दी है. वहीं, खाता धारक परवीन जहां ने बताया, कि केंद्र सरकार की ओर से उन्हें 500 रुपए मिले हैं, जिससे थोड़ा राहत मिली है.