उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में NCC का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू - एनसीसी ट्रेनिंग न्यूज

काशीपुर में NCC की 78 यूके बटालियन के तत्वाधान में कैडेट्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है.

काशीपुर में NCC का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
काशीपुर में NCC का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

By

Published : Feb 19, 2021, 4:52 PM IST

काशीपुर:उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के प्रेक्षागृह परिसर में 78 यूके बटालियन के तत्वाधान में पांच दिवसीय एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जसपुर के बीएसवी इंटर कॉलेज, पं. पूर्णानन्द तिवारी इंटर कॉलेज, काशीपुर के उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक राधेहरि डिग्री कॉलेज एवं किसान इंटर कॉलेज कुंडेसरी के 237 एनसीसी कैडेट्स शामिल हो रहे हैं.

काशीपुर में NCC का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू.

ये भी पढ़ें:नशे में धुत धरती का 'भगवान', राम भरोसे मरीज

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश कौशिक के संचालन में 78 यूके बटालियन हल्द्वानी से आए सूबेदार किशोर थापा, नायब सूबेदार प्रेम बल्लभ, सीएचएम ललित मोहन सिंह ने ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड बैटल, शस्त्र प्रशिक्षण और भारतीय सेना के संगठन ढांचे की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details