उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक का पांच सभासदों ने किया बहिष्कार - गदरपुर में बोर्ड बैठक का पांच सभासदों ने किया बहिष्कार

दिनेशपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक का पांच सभासदों ने बहिष्कार किया है. इन सभासदों ने विभिन्न वार्डों में बन रही सड़कों के निर्माण में अनियमितता करने का आरोप लगाया है.

बोर्ड की बैठक का बहिष्कार
बोर्ड की बैठक का बहिष्कार

By

Published : Mar 20, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 2:13 PM IST

गदरपुर:दिनेशपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक का पांच सभासदों ने बहिष्कार किया है. इस सभासदों ने विभिन्न वार्डों में बन रही सड़क के निर्माण में अनियमितता करने का आरोप लगाया है.

गदरपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक का पांच सभासदों ने किया बहिष्कार.
बता दें कि, एक करोड़ चौबीस लाख की लागत से नगर के विभिन्न वार्डों में डामरीकरण गुणवत्ता की कमी को लेकर वार्ड के लोगों ने सड़क का कार्य रुकवा दिया. ग्रामीणों के विरोध का क्रम वार्ड नंबर-1 वार्ड नंबर-8 तक में देखने को मिला है. वार्ड के लोगों के समर्थन में नगर पंचायत के पांच सभासदों ने 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के व्यय पर नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया है.


बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने वाले सभासद वार्ड नंबर-1 के सुकुमार सरकार ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत को प्राप्त धनराशि को नगर पंचायत अध्यक्ष समेत दो सभासदों द्वारा मनमाने ढंग से खर्च किया जा रहा है. जिसके चलते उनके द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों में अनियमितता दिखने को मिल रही है.

पढ़ें:यशिका हत्याकांड: दहेज हत्या आरोप में कांग्रेस की पूर्व नेता पूनम भगत गिरफ्तार

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार का कहना है सड़क के डामरीकरण के लिए शिक्षा मंत्री के सौजन्य से शासन से सवा करोड़ रुपये स्वीकृत कराए हैं. इसमें पौने इंच का डामरीकरण किया जा रहा है. अगर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल होता है तो संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 20, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details