ऋषिकेश/काशीपुर:उत्तराखंड में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. अब तक प्रदेश में 1,724 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स के 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. काशीपुर में होम क्वारंटाइन में रह रही महिला की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा दिल्ली और मुंबई से काशीपुर लौटे दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को पांच मरीजों के सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. इनमें से चार मरीज 9 जून से एम्स के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती हैं, जबकि गाजियाबाद से एम्स आए एक मरीज का सैंपल नारसन बॉर्डर पर 9 जून को लिया गया था जो कोरोना पॉजिटिव है. शुक्रवार को इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर इन्हें आइसोलेशन वॉर्ड से एम्स के कोविड वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां चिकित्सकों की निगरानी में इनका उपचार चल रहा है.