रुद्रपुर: हिरन का शिकार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में वन विभाग टीम को सफलता मिली है. टीम ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. वहीं, दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग की टीम दबिश दे रही है.
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, जिला उधम सिंह नगर के अंतर्गत क्यू ब्लॉक में 22 जुलाई को हिरन का शिकार करते करते हुए आठ अभियुक्तों ओम प्रकाश, त्रिवेणी, शंकर, शिव कुमार उर्फ रिंकू, रवि उराऊ, भैरव, नरेश एवं राजकुमार की पहचान हुई थी. इनमें एक अभियुक्त ओम प्रकाश को वन विभाग ने मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. 9 सितंबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर पंतनगर बड़ी मार्केट के पास पांच अभियुक्ताें को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजा गया.