उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिरन का शिकार करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, दो हैं फरार - rudrapur deer hunting case

हिरन का शिकार करने के मामले में वन विभाग की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

rudrapur
हिरन शिकार मामले में पांच गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2020, 11:28 AM IST

रुद्रपुर: हिरन का शिकार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में वन विभाग टीम को सफलता मिली है. टीम ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. वहीं, दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग की टीम दबिश दे रही है.

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, जिला उधम सिंह नगर के अंतर्गत क्यू ब्लॉक में 22 जुलाई को हिरन का शिकार करते करते हुए आठ अभियुक्तों ओम प्रकाश, त्रिवेणी, शंकर, शिव कुमार उर्फ रिंकू, रवि उराऊ, भैरव, नरेश एवं राजकुमार की पहचान हुई थी. इनमें एक अभियुक्त ओम प्रकाश को वन विभाग ने मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. 9 सितंबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर पंतनगर बड़ी मार्केट के पास पांच अभियुक्ताें को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजा गया.

ये भी पढ़े:थराली: कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

रेंजर पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई को पंतनगर कैंपस में हिरन का शिकार किया गया था. इसमें 8 आरोपियों को चिह्नित किया गया था. जिसमें से एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया था, जबकि 7 लोगों को चिह्नित किया गया था. पंतनगर बड़ी मार्किट से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details