रुद्रपुर: साल 2011 में दो अक्टूबर को हुए सांप्रदायिक दंगे (rudrapur communal riot) के मुकदमे में 11 साल बाद पांच अभियुक्तों को कोर्ट से राहत मिली है. ऐसे में आज इस मामले की सुनवाई करते हुए पांचों अभियुक्तों को एडीजे तृतीय की कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है. वहीं, इसी दंगे के एक अन्य केस में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सहित दो लोग पहले ही बरी हो चुके हैं.
बता दें कि 2 अक्टूबर 2011 में हुए रुद्रपुर दंगे के पांच आरोपितों को जिला एवं सत्र न्यायालय की अपर जिला जज तृतीय रजनी शुक्ला (Additional District Judge Rajni Shukla) ने दोषमुक्त कर दिया है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता दिवाकर पांडेय (Advocate Diwakar Pandey) ने बताया कि 2011 में जिला मुख्यालय रुद्रपुर में दंगा हो गया था. इस दंगे में चार लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में इस मामले में तत्कालीन कोतवाल आरएस रतवाल द्वारा रुद्रपुर कोतवाली में 37 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.