रुद्रपुर:15 अप्रैल की सुबह ढाबे में सो रहे मां-बेटे पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से दो तमंचे व दो कारतूस बरामद किये गये हैं. पुलिस ने घटना के समय इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक 14 अप्रैल की शाम श्मशान घाट के सामने हिम्मत ढाबे में शराब न पीने देने को लेकर ढाबा मालिक व पांच युवकों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद 15 अप्रैल की सुबह लगभग साढ़े चार बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से दो लोगों ने हिम्मत सिंह की पत्नी सुमित्रा कौर व पुत्र प्रकाश सिंह पर फायर झोंक दिये. जिसमें दोनों मां बेटे घायल हो गए थे.
पढ़ें-पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का ट्वीट में 'अधूरा ज्ञान', कांग्रेस ने पूछा- कहां है सल्ट विधानसभा?