रुद्रपुरःउधम सिंह नगर के रुद्रपुर में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने पुलिस ने झपटमारी में लूटी सोने की चेन और चोरी की सात बाइक के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में तीन नाबालिग है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
दरअसल, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस (Rudrapur Kotwali Police) ने चोरी की 7 बाइकों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से तीन आरोपी नाबालिग हैं. आरोपियों से महिला से स्नैचिंग की गई सोने की चेन (Gold Chain Snatched from woman) भी बरामद किया गया है. मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी (Rudrapur SSP Manjunath TC) ने बताया कि बीती 24 जुलाई को सिंह कॉलोनी निवासी एक महिला दूध लेकर घर जा रही थी. तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसकी सोने की चेन झपट ली. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.