काशीपुर: कोरोना काल में प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू के बीच भी अपराध थम नहीं रहा है. काशीपुर में बीते दिनों घर से किसी काम से निकले युवक से मोबाइल झपटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है.
पुष्प विहार कॉलोनी निवासी लक्की खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह बीती 24 मई की सुबह लगभग 7 बजे आनन्द नर्सरी के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनका मोबाइल झपट लिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.
कटोराताल चौकी पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरीताल रोड से दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपितों की पहचान ग्राम गुलजारपुर निवासी देवेन्द्र सिंह व बाजपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी कुलवंत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर उन्हें न्यायलय में पेश किया है.
पढ़ें- मसूरी की तलहटी में अतिक्रमण पर HC सख्त, MDDA के VC को डांटा, 9 जून तक रिपोर्ट मांगी