उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में दो मोबाइल झपटमार पकड़े, प्रतिबंधित मांस की बिक्री करते तीन अरेस्ट - Kashipur banned meat sales

काशीपुर में पुलिस ने युवक से मोबाइल झपटने के मामले में दो आरोपियों को दबोचा है. वहीं, मुखबिर की सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वाड ने एक घर में प्रतिबंधित मांस बेचते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

cow protection squads
cow protection squads

By

Published : May 27, 2021, 4:10 PM IST

काशीपुर: कोरोना काल में प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू के बीच भी अपराध थम नहीं रहा है. काशीपुर में बीते दिनों घर से किसी काम से निकले युवक से मोबाइल झपटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है.

पुष्प विहार कॉलोनी निवासी लक्की खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह बीती 24 मई की सुबह लगभग 7 बजे आनन्द नर्सरी के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनका मोबाइल झपट लिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.

कटोराताल चौकी पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरीताल रोड से दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपितों की पहचान ग्राम गुलजारपुर निवासी देवेन्द्र सिंह व बाजपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी कुलवंत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर उन्हें न्यायलय में पेश किया है.

पढ़ें- मसूरी की तलहटी में अतिक्रमण पर HC सख्त, MDDA के VC को डांटा, 9 जून तक रिपोर्ट मांगी

प्रतिबंधित मांस के साथ तीन गिरफ्तार

वहीं, काशीपुर में गोवंश संरक्षण स्क्वाड ने एक घर में प्रतिबंधित मांस बेचते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मांस और मांस काटने के औजार व नकदी बरामद की है. पुलिस ने गोवंश संरक्षण स्क्वाड प्रभारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

गोवंश संरक्षण स्क्वाड कुमाऊं परिक्षेत्र मुख्यालय किच्छा के प्रभारी चन्द्र सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम के साथ मोहल्ला अल्लीखां स्थित एक घर में छापा मारा. वहां प्रतिबंधित मांस की बिक्री करते मोहल्ला अल्लीखां निवासी परवेज रजा, जनपद मुरादाबाद निवासी इब्राहीम पुत्र हनीफ व आरिफ पुत्र अनवर को रंगे हाथों दबोच लिया.

टीम ने मौके से करीब डेढ़ क्विंटल प्रतिबंधित मांस, प्रयुक्त उपकरण व 1740 रुपये बरामद किये हैं. पुलिस ने गोवंश संरक्षण स्क्वाड प्रभारी चन्द्र सिंह की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details