खटीमा:टनकपुर में रविवार शाम को एक होटल में लाइफ ऑन अ बायसाइकिल फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया. फिल्म में अभिनेता के रूप में अविनाश ध्यानी हैं तो वहीं अभिनेत्री का किरदार 2018 में मिस उत्तराखंड रह चुकी संस्कृति भट्ट निभा रही हैं. एक साइकिल के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म की शूटिंग टनकपुर, चंपावत, पिथौरागढ़ व देहरादून में होगी.
फिल्म निर्माता राजेश जोशी व अविनाश ध्यानी का कहना है कि टनकपुर से फिल्म के पोस्टर को लॉन्च करने के पीछे उनका उद्देश्य है कि उत्तराखंड के छोटे- छोटे शहरों को फिल्मों के माध्यम से सामने लाया जाए. बता दें के राजेश जोशी व अविनाश ध्यानी इस फिल्म से पहले 72 आवर्स और सौम्या गणेश जैसी फिल्मों का निर्माण कर चूके हैं. इस मौके पर फिल्म के निर्माता निर्देशक अविनाश ध्यानी के साथ फिल्म की हीरोइन संस्कृति ध्यानी और चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी मौजूद रहे.