रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जनपद में उत्तराखंड पुलिस एप (Devbhoomi Uttarakhand Police Mobile App) के माध्यम से ट्रांजिट कैंप थाना निवासी एक युवक ने चोरी का मुकदमा दर्ज (Bike theft case in e FIR) कराया है. यह पुलिस एप के माध्यम से दर्ज किया गया पहला (first e FIR in transit camp police station) मुकदमा है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.
उत्तराखंड पुलिस एप की लॉन्चिंग के बाद अब जनपद के ट्रांजिट कैंप थाने में पहली ई-एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को घर बैठे-बैठे उत्तराखंड पुलिस एप के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा दी है. इसी के चलते रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र निवासी बिरेश कश्यप ने बाइक चोरी की तहरीर उत्तराखंड पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को सौंपी है.
पढे़ं-बदरीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी, मोक्ष धाम में पड़ी कड़ाके की सर्दी
पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया की वह मूल रूप से बरेली उत्तरप्रदेश हाल निवासी आजाद नगर ट्राजिट कैंप थाना क्षेत्र में रहता है. 12 सितंबर को सुबह बाइक घर की लॉबी में खड़ी कर ड्यूटी चला गया था. जब वह शाम को घर पहुंचा तो बाइक अपने स्थान पर मौजूद नहीं थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद पीड़ित ने उत्तराखंड पुलिस एप के माध्यम से मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस एप पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.