काशीपुर: शारदीय नवरात्रि को मुख्य नवरात्रि माना जाता है. शारदीय नवरात्र आज से प्रारम्भ हो चुके हैं. काशीपुर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालु मंदिरों में मां के प्रथम स्वरुप शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर रहे हैं. काशीपुर में मंशा देवी शक्तिपीठ, चामुंडा देवी शक्तिपीठ, मां बाल सुंदरी देवी मंदिर, चौराहे वाली माता मंदिर समेत कई मंदिरों में मां के शैलपुत्री स्वरुप की पूजा की जा रही है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है.
शारदीय नवरात्र हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं. इस त्योहार को दुर्गा पूजा के नाम से भी जाना जाता है. नौ दिन तक देवी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी. 8 अक्टूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी. काशीपुर में बना मां चामुंडा मंदिर करीब 100 साल पुराना है. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां की उपासना करता है उसकी हर मुराद पूरी होती है.