उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह कार्यक्रमः पहले दिन कई योजनाओं पर हुई चर्चा - beti bachao beti padao program in sitarganj

सितारगंज में बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पहले दिन बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उपायों पर चर्चा की गई.

sitarganj
sitarganj

By

Published : Jan 22, 2020, 2:35 AM IST

सितारगंजःबाल विकास विभाग 20 जनवरी से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को मना रहा है. पहले दिन बाल विकास परियोजना कार्यालय सितारगंज में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया. जिसमें बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और बालिकाओं को आगे बढ़ाने के उपायों पर विचार किया गया.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह कार्यक्रमः

उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में आयोजित बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. मंजू लता यादव ने बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के उद्देश्य बताए. कार्यक्रम में मौजूद विभागों के प्रतिनिधियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ ली.

पढ़ेंः उत्तरकाशी: हेलगुगाड में दरकती चट्टानें दे रहीं हादसों को न्योता, कई बार बंद हो चुका है गंगोत्री हाईवे

परियोजना अधिकारी मंजू ने कार्यक्रम में उपस्थित विभागों के प्रतिनिधियों को बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में बताया. बेटियों से संबंधित नंदा गौरा योजना के बारे में बताया गया. बैठक में तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने कहा कि बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए गांव-गांव जाकर रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया जाएगा. ताकि लोगों में बालिकाओं के प्रति सम्मान बढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details