रुद्रपुर/खटीमा: कुमाऊं के तीन जनपदों के सिए कोरोना वैक्सीन की पहली खेप देहरादून से उधमसिंह नगर लाया गया. जहां से उन्हें नैनीताल और चंपावत भेजा गया. इस दौरान नैनीताल जनपद के लिए 12 हजार जबकि चंपावत के लिए 26 सौ वैक्सीन की डोज को सुरक्षा के साथ भेजा गया. उधमसिंह नगर जिले के लिए 8 हजार 680 डोज को सुरक्षा के बीच औषधीय स्टोर में रखा गया है.
देश-प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होने जा रही वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. रुद्रपुर के सीएमएसडी स्टोर पर पांच सीसीटीवी कैमरे और थ्री लेयर सुरक्षा लगाई गई है. स्टोर पर किसी भी कर्मचारी को जाने की अनुमति नहीं है.
16 जनवरी को लगने वाले वैक्सीनेशन में दो डॉक्टर, एक एएनएम ओर एक आशा वर्कर को टिका लगाया जाएगा. सीएमओ देवेन्द्र पंचपाल ने बताया कि कुमाऊं के औषधिय स्टोर पर उन्हें 23 हजार 300 वैक्सीन पहुंची है. जिसमें उधमसिंह नगर जनपद के लिए 8680 डोज है. 16 जनवरी को जिले के चार केंद्र खटीमा, बाज़पुर, रुद्रपुर और काशीपुर में वैक्सीन लगाई जाएगी.