काशीपुर:मौका था सीपीयू यानी सिटी पेट्रोलिंग यूनिट की पहली वर्षगांठ का. अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से सीपीयू के 1 साल के कार्यकाल के अनुभव साझा किया गया. गौर हो कि काशीपुर में 10 जुलाई में 2018 को सिटी पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया था.
काशीपुर में CPU को पूरे हुये एक साल, जानें क्या रही उपलब्धियां - city patrolling unit
काशीपुर में 10 जुलाई में 2018 को सिटी पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया था. यूनिट के गठन की पहली वर्षगांठ पर एक साल के कार्यकाल के अनुभव साझा किया गया.
सिटी पेट्रोलिंग यूनिट की पहली वर्षगाठ.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने गठन के एक साल के दौरान सीपीयू के कामकाज को सामने रखा. साथ ही कई जानकारियों को साझा किया-
- काशीपुर की पटरी से उतर चुकी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सीपयू का गठन किया गया था.
- पिछले साल जुलाई 2018 से जून 2019 तक सीपीयू के द्वारा काशीपुर में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कुल 58,513 वाहनों के चलान काटे गए.
- कुल 83 लाख 15 हजार 150 का संयोजन शुल्क एकत्रित किया गया.
- इसमें से बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने पर 25,475 चालान, ट्रिपल राइडिंग का 503 चालान, ओवरलोडिंग में 310 और स्पीड में 176, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 648, शराब पीकर वाहन चलाने पर 57 वाहन पकड़े गए.
- इसके अतिरिक्त बिना रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के वाहन चलाने पर 1347 वाहनों को सीज किया गया.
- सीपीयू द्वारा रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर निकटतम अस्पताल भी पहुंचाया गया.
- लूट एवं वाहन चोरी आदि की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिससे अपराधों में कमी आयी.