खटीमाःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन चुनावी रंजिश जारी है. इसी कड़ी में खटीमा में चुनावी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक युवक पर गोली दाग दी. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. दिनदहाड़े गोली चलने से नाराज पीड़ित युवक के परिजन ग्रामीणों के साथ मझोला पुलिस चौकी आ धमके. जहां उन्होंने सड़क जाम कर नारेबाजी की. मामला गरमाने के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि चुनाव खत्म होने के बाद चुनावी रंजिश के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं. आज खटीमा विधानसभा के मझोला पुलिस चौकी क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक युवक पर चुनावी रंजिश के चलते फायर कर दी. गोली चलने की आवाज सुन लोग सहम गए. गनीमत रही गोली उसे नहीं लगी. इसकी सूचना पीड़ित युवक हरप्रीत सिंह के परिजनों तक भी पहुंच गई. जिसके बाद परिजन सीधे मझोला पुलिस चौकी पहुंच गए. जहां उन्होंने जाम लगा दिया. पुलिस चौकी पर घंटों जाम लगने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.