उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में चुनावी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग, नाराज परिजनों ने लगाया जाम

खटीमा में चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. हालांकि, गोली युवक को नहीं लगी. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पहुंचकर सड़क जाम कर दिया.

Khatima Firing
युवक पर फायरिंग

By

Published : Feb 15, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 8:10 PM IST

खटीमाःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन चुनावी रंजिश जारी है. इसी कड़ी में खटीमा में चुनावी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक युवक पर गोली दाग दी. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. दिनदहाड़े गोली चलने से नाराज पीड़ित युवक के परिजन ग्रामीणों के साथ मझोला पुलिस चौकी आ धमके. जहां उन्होंने सड़क जाम कर नारेबाजी की. मामला गरमाने के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि चुनाव खत्म होने के बाद चुनावी रंजिश के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं. आज खटीमा विधानसभा के मझोला पुलिस चौकी क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक युवक पर चुनावी रंजिश के चलते फायर कर दी. गोली चलने की आवाज सुन लोग सहम गए. गनीमत रही गोली उसे नहीं लगी. इसकी सूचना पीड़ित युवक हरप्रीत सिंह के परिजनों तक भी पहुंच गई. जिसके बाद परिजन सीधे मझोला पुलिस चौकी पहुंच गए. जहां उन्होंने जाम लगा दिया. पुलिस चौकी पर घंटों जाम लगने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

खटीमा में चुनावी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग.

ये भी पढ़ेंःलक्सर में चुनावी रंजिश हुई खूनी, गिद्दावाली गांव में फायरिंग में एक व्यक्ति घायल

यूपी बॉर्डर पर जाम लगने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मझोला पुलिस चौकी पहुंचे. जहां हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने बमुश्किल जाम को खुलवाया. एसपी सिटी ममता बोरा ने बताया कि आज एक युवक हरप्रीत सिंह के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने हैप्पी और सरवन सिंह नामक युवक पर चुनावी रंजिश के चलते मारपीट करने और फायर करने का आरोप लगाया है. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 15, 2022, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details