रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र की एक पॉश कालोनी में दो गुटों के पुराने विवाद में एक युवक पर फायरिंग किये जाने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शिकायतकर्ता को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की. साथ ही पीड़ित के बयान पर आरोपी युवकों की तलाश शुरू की दी है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि भूरारानी स्थित सिटी वन कालोनी में युवक पर फायरिंग हुई है. एसएसआई कुलदीप सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना की बावत पूछताछ की. पुलिस को देख अर्पित नाम का युवक उनके पास आया और घटना की जानकारी दी. पुलिस शिकायतकर्ता युवक को कोतवाली लेकर पहुंची और पूछताछ कर घटना की जानकारी ली.