खटीमा:किलपुरा वन रेंज के वन बीट अधिकारी रामसिंह पर रात्रि गश्त के दौरान तस्करों ने फायरिंग झोंक दी. बदमाशों की फायरिंग में वनकर्मी बाल-बाल बच गए. वन बीट अधिकारी ने फायरिंग करने के आरोप में दो तस्करों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तराई पूर्वी वन प्रभाग की खटीमा स्थित किलपुरा वन रेंज के वन बीट अधिकारी रामसिंह बीते शाम को अपने वन कर्मचारियों के साथ गश्त कर रहे थे. तभी उनपर एक बाइक सवार वन तस्कर दिनेश सिंह और मोहम्मद सफीक जंगल की ओर जाते दिखे. जब उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
खटीमा: गश्त कर रहे वनकर्मियों पर तस्करों ने की फायरिंग, मुकदमा दर्ज
गश्त कर रहे वनकर्मियों पर तस्करों ने फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि वन तस्करों की फायरिंग में कोई भी वनकर्मी घायल नहीं हुआ. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
वनकर्मी पर फायरिंग
पढ़ें-होटल में मिला इंटर्न डॉक्टर का शव, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
गनीमत यह रही कि तस्करों की फायरिंग में कोई भी वनकर्मी घायल नहीं हुआ. वन बीट अधिकारी रामसिंह खड़ायत ने फायरिंग की घटना की तहरीर खटीमा कोतवाली में की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि वनकर्मियों के ऊपर तस्करों द्वारा फायरिंग की तहरीर मिली है. जिस पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Oct 17, 2021, 2:15 PM IST