रुद्रपुर:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बीते सुबह सुबह रंजिश के चलते दो पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष के युवक ने दूसरे पर फायर झोंक दिया. इससे वहां आसपास मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित और एक आरोपी को थाने ले गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना कल सुबह की है. जहां पर पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस मे भिड़ गए, जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग झोंक दी. पुलिस के मुताबिक, सूरज निवासी चकफेरी व विनय निवासी इंदिरा कॉलोनी ने रामलीला ग्राउंड के पास मस्जिद कालोनी निवासी मदन लाल कुशवाहा को मारना पीटना शुरू कर दिया. लगभग आधा घंटे चली मारपीट के बीच सूरज ने मदन के सर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया, जिसमें उसका सिर फट गया और फायर भी हो गई.