उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - उधम सिंह नगर हिंदी न्यूज

कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर परिसर में फायरिंग होने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Rudrapur Hindi News
Rudrapur Hindi News

By

Published : Feb 13, 2020, 9:44 AM IST

रुद्रपुर:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बीते सुबह सुबह रंजिश के चलते दो पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष के युवक ने दूसरे पर फायर झोंक दिया. इससे वहां आसपास मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित और एक आरोपी को थाने ले गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना कल सुबह की है. जहां पर पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस मे भिड़ गए, जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग झोंक दी. पुलिस के मुताबिक, सूरज निवासी चकफेरी व विनय निवासी इंदिरा कॉलोनी ने रामलीला ग्राउंड के पास मस्जिद कालोनी निवासी मदन लाल कुशवाहा को मारना पीटना शुरू कर दिया. लगभग आधा घंटे चली मारपीट के बीच सूरज ने मदन के सर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया, जिसमें उसका सिर फट गया और फायर भी हो गई.

स्थानीय निवासियों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मदन व सूरज को थाने ले आई, जबकि विनय भागने में कामयाब रहा. जिसकी तलाश में पुलिस ने दो-तीन जगह दबिश भी दी हैं, लेकिन वह नहीं मिला.

पढ़ें-कांग्रेस ने किया CAA का विरोध, सरकार से की NRU लागू करने की मांग

थाना प्रभारी अशोक कुमार के मुतााबिक, आरोपी सूरज शातिर किस्म का अपराधी है. उसके खिलाफ मारपीट, फायर करने, अवैध असलहा की तस्करी व बाइक चोरी आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं. उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोलकर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details