काशीपुर: एक व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद दो लोगों के बीच हुई बहस खूनी संघर्ष में बदल गई. एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया. घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करावा दिया गया.
जानकारी के अनुसार एक यह विवाद एक व्हाट्सएप ग्रुप से शुरू हुआ है. जिसमें कुछ दिनों पहले किसी बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया है. पीड़ित हरजीत सिंह ने बताया कि हरमन ग्रुप में गाली गलौज कर रहा था. जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो वह उसके साथ भी अभद्र भाषा पर उतर आया.
पढे़ं-हाई कोर्ट का आदेश सर्वोपरि, करवाया जाएगा अनुपालन: निर्वाचन आयुक्त