उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर में 35 झोपड़ियों में लगी भीषण आग, बेघर हुए मजदूर - काशीपुर न्यूज

kashipur fire
झोपड़ियों में लगी आग

By

Published : Apr 20, 2021, 6:30 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:43 AM IST

06:20 April 20

इतव्वा खनन क्षेत्र में करीब 35 झोपड़ियों जलकर राख हो गई है.

झोपड़ियों में लगी भीषण आग.

काशीपुरःबाजपुर क्षेत्र में फिर आग ने तांडव मचाया है. जहां आग लगने से 35 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. झोपड़ियों में आग लगने से मौके पर खलबली मच गई. आनन-फानन में दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक, बाजपुर के इतव्वा खनन क्षेत्र में बीती रात आग लगने से 35 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि आग के विकराल रूप लेने से पहले ही मजदूरों को घटना का पता चल गया था और वे झोपड़ियों से बाहर निकल गए थे. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंःजंगली सूअर के हमले से किसान घायल, दहशत में ग्रामीण

वहीं, आग से झोपड़ियों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आनन-फानन में दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details