सितारगंज: प्रदेश में इन दिनों फसलों में आग लगने की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला ग्राम खुनसरा और तिगड़ी के बॉर्डर इलाके का है, जहां रणजीत सिंह और जयदीप की अलग-अलग जगह फसल जलकर खाक हो गई. घटना में रणजीत का घर भी आग की चपेट में आ गया.
आधा एकड़ फसल के साथ जले 2 आशियाने, 55 एकड़ पुआल भी स्वाहा - एक्सीडेंट न्यूज
सितारगंज के ग्राम खुनसरा और तिगड़ी के बॉर्डर से लगे खेतों में आग लगने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही खुनसरा गांव के गरीब मजदूर रणजीत सिंह और उनके भाई की आधा एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल गई. दोनों भाइयों के कच्चे बने घर भी जलकर राख गए.
सितारगंज के ग्राम खुनसरा और तिगड़ी के बॉर्डर से लगे खेतों में आग लगने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही खुनसरा गांव के गरीब मजदूर रणजीत सिंह और उनके भाई की आधा एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल गई. दोनों भाइयों के कच्चे बने घर भी जलकर राख गए. आग की सूचना पर दोनों भाई मजदूरी छोड़ घर के लिए भागे, लेकिन तबतक सब कुछ जल चुका था.
पीड़ितों ने बताया कि घर में रखे 10 हजार रुपये, टीवी और अन्य सामान जलकर खाक हो गया है. साथ ही पड़ोस के गांव तिगड़ी में जयदीप सिंह की 55 एकड़ पुआल जल गया. दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, जिससे आस-पास के किसानों ने राहत की सांस ली. साथ ही जयदीप सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि लगने का कारण पास में स्थित ईट भट्टा है.