उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के फार्म और टीडीसी में लगी आग - रुद्रपुर में आग की घटना

फायर ब्रिगेड ने समय रहते हुए ही आग की दोनों घटनाओं पर काबू कर लिया.

rudrapur
आग की घटना

By

Published : Apr 13, 2021, 5:20 PM IST

रुद्रपुर: जिले में मंगलवार को आग की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई है. पहला मामला टीडीसी (तराई बीज निगम) परिसर का है, जहां बोरो के नीचे रखी जाने वाली लकड़ी की रैक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. वहीं दूसरा मामला पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के फार्म का है. जहां आग लगने गेहूं का नोला राख हो गया. फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था और गेहूं की तैयार खड़ी फसल को राख होने से बचा लिया था.

पढ़ें-लक्सर में दो युवकों ने सरेआम शख्स को लाठी डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

तापमान बढ़ने के साथ ही जिले में आग की घटनाएं भी सामने आने लगी है. मंगलवार को पंतनगर स्थित तराई बीज निगम परिसर में रखी लकड़ियों की रैक में अज्ञात कारणों ने आग लग गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में लगभग 25 हजार की रैक और एक मोटर सहित एक टैंक को हल्का नुकसान हुआ है.

वहीं दूसरी तरफ पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के फार्म में गेहूं के नोले में भी आग लग गई थी. यहां भी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और कई एकड़ में तैयार खड़ी फसल को राख होने बचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details