काशीपुर:दीपावली की रात काशीपुर में दो घरों में आग लग गई, जिससे दोनों घरों में काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि ये आग आतिशबाजी की चिंगारी से लगी थी. हालांकि, आग को समय रहते बुझा दिया गया. इस दौरान गनीमत रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
पहली घटना काशीपुर में मोहल्ला सिंघान डॉक्टर लेन की है. यहां अरविंद वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा के घर देर रात लगभग 3 बजे कमरे में आग धधक उठी. आग की लपटें उठती देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग को आसपास के घरों में फैलने से रोका. आग लगने से घर का सामान जलकर राख हो गया.