उधम सिंह नगर: खटीमा रोड पर बसे सिसईखेड़ा गांव में मंगलवार शाम अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई. जिससे करीब 10 एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम नांनकमत्ता में खटीमा रोड पर स्थित सिसईखेड़ा गांव में गेहूं के खेत में आग लग गयी. वहीं तेज हवा के चलते आग ने तेजी से फैलते हुये विकराल रूप ले लिया. जिससे 10 एकड़ के क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल जलाकर राख हो गई. साथ ही खेत के पास बनी एक गोशाला भी आग की चपेट में आ गई. पीड़ित किसानों की सूचना से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल खेतों में लगी आग बुझाई. वहीं राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही किसानों को हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजने की बात कही है.