रुद्रपुर: रम्पुरा चौकी परिसर के पीछे पेड़ के पत्तों पर अचानक आग लगने से चौकी में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया गया, मगर पत्तों पर लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद अग्निशमन विभाग को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस घटना में चौकी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
रम्पुरा पुलिस चौकी परिसर में लगी आग, मचा हड़कंप - Fire in Rampura police post Complex
रुद्रपुर के रम्पुरा चौकी परिसर के पीछे आग लगने से हड़कंप मच गया.
रम्पुरा पुलिस चौकी परिसर में लगी आग
जानकारी के मुताबिक दोपहर को अग्निशम विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. जिसके बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अग्निशमन के जवान नवल कुमार ने बताया कि इस घटना से चौकी में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ.