उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: मोबाइल शॉप में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

राजीव नगर स्थित मोबाइल शॉप में अचानक आग लगने से लाखों का इलेक्ट्रिक सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

khatima
मोबाइल शॉप में लगी आग

By

Published : Jun 12, 2020, 9:05 PM IST

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में राजीव नगर स्थित मोबाइल शॉप में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने के कारण लाखों का इलेक्ट्रिक सामान जलकर राख हो गया. मौके पर विधायक पुष्कर धामी और तहसीलदार ने दुकान का मुआयना किया और दुकानदार को जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही.

बीती रात खटीमा में आग लगने से मोबाइल की दुकान में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की वजह से दुकान में रखे मोबाइल,प्रिंटर,कंपयूटर, लैपटॉप सहित दर्जनों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए. जिसके बाद स्थानीय विधायक विधायक पुष्कर धामी और तहसीलदार ने दुकान का निरीक्षण किया. वहीं, प्रशासन द्वारा निरीक्षण कर नुकसान का आंकलन किया गया.

पढ़ें:आईआईटी रुड़की में सीरिया की छात्रा से ठगी

वहीं, स्थानीय विधायक पुष्कर धामी ने आग से मोबाइल दुकान स्वामी को भारी नुकसान पर दुख जताया तो वहीं मदद का आश्वासन भी दिया. मौके पर निरीक्षण को पहुंचे तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि आग से लगने से करीब सात से आठ लाख का नुकसान हुआ है. वहीं नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी, जिसके बाद ही मुआवजा मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details