उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर में मक्के के गोदाम में लगी आग, बुझाने में लगे 5 घंटे

गदरपुर में मक्का और भूसा के गोदाम में आग लग गई. आग से लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग इतनी भयानक की थी फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ को बुझाने में 5 घंटे लग गए.

fire in maize warehouse
मक्का गोदाम में आग

By

Published : Jun 27, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 4:08 PM IST

गदरपुरः उधमसिंह नगर के गदरपुर में एक कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना पाकर एनडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए और आग कड़ी मशक्कत के बाद 5 घंटे में आग पर काबू पाया. आग से गोदाम में रखा लाखों रुपए का मक्का, चोकर, भूसा और अन्य सामान जलकर खाक हो गये. आग लगने से लाखों के नुकसान होने का अंदेशा जताया गया है. फिलहाल कंपनी अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं.

गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकरपुर में एक गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. गोदाम के चौकीदार ने गोदाम के अधिकारियों को आग की सूचना दी. हालांकि तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. देखते ही देखते आग इतनी भयंकर हो गई कि गोदाम का टीन शेड भी पूरी तरह जल गया. आग की सूचना फायर ब्रिगेड एनडीआरएफ को दी गई. दोनों ही टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. करीब 5 वाहनों की मदद से दोनों टीमों लगभग 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में आग से एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां हुई राख, मवेशी भी झुलसे

जानकारी के मुताबिक, गोदाम में लाखों रुपए का मक्का, भूसा, चोकर सहित अन्य सामान था. अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक मक्का से उत्पाद बनाने वाली कंपनी रिद्धि सिद्धि द्वारा 6 माह पूर्व इस गोदाम को किराए पर लिया गया था. कंपनी द्वारा गोदाम में मक्का और मक्का से संबंधित सामान को स्टोर किया जाता है. जानकारी के मुताबिक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Jun 27, 2022, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details